About Us

नमः संस्कृताय,
इस जालपुट का नाम BOKS है , जिसका पूरितार्थ होता है Boost Our Knowledge & skills जो हमारे ज्ञान और कला को एक नई दिशा प्रदान करता है। जैसा कि आपने मङ्गलाचरण में पढ़ा है –

सरलसुजनलभ्यं छात्रकल्याणरूपं।
ललितकुसुमजालं ज्ञानरूपं विभूतिः।
जनयति सुरवाग्भिः देहलीछात्रवर्यैः।
भवतु च कमला ज्ञानोत्सुकेभ्यः प्रमोदम्॥

   अर्थात् जो सरल एवं सब जन को समझ में आने वाला, छात्रपरीक्षा के लिए तथा विषयस्पष्टीकरण के स्वरूप वाला है तथा जिस प्रकार लताओं में सुंदर पुष्पगुच्छ लगे होते हैं उसी के सदृश कुसुमरूपी जाल वाले तथा भगवान शिव के शरीर पर स्थित पवित्र विभूति के सदृश हैं जो ज्ञानराशि के समान है ऐसा यह प्रक्रम है। जिसे देहली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के छात्रों तथा उनके गुरूजनों के द्वारा निर्मित किया गया है। अतः  कमलरूपी आसन पर विराजमान होने वाली मां शारदा हमारे इस प्रक्रम से तथा ज्ञान के उत्सुकजनों से प्रसन्न होवे।

इसी पावन उद्देश्य के साथ हम इस जालपुट का निर्माण कर रहे हैं जो छात्रों, अध्यापकों व जिज्ञासुओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगा ऐसी हम कामना करते हैं।

आपको यदि कोई नया सुझाव देना हो अथवा कोई शंका हो, तो आप हमसे निःसंदेह संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आप इस पर help@boks.in पर Mail भेज सकते हैं, या Contact Us में जाकर फॉर्म भरकर भी समाधान पा सकते हैं।

Author Image

VIDYANAND RAY

Founder & CEO – BOKS.IN


विद्यानन्द राय का परिचय


विद्यानन्द राय मेरा नाम है। मेरी शिक्षा बिहार (गया) के एक सामान्य हिन्दी माध्यम के विद्यालय में हुई। 11 वीं और 12 वीं में विज्ञान (PCM) का विद्यार्थी था परन्तु ईश्वर की महती कृपा व प्रदत्त प्रतिभा के कारण संस्कृत में रूचि बढ़ती गई और अन्ततोगत्वा स्नातक हंसराज महाविद्यालय, देहली विश्वविद्यालय से किया। परास्नातक भी हंसराज महाविद्यालय से ही चल रही है जिसमें बहुत से आचार्यों का मार्गदर्शन सतत प्राप्त हो रहा हैं। चूंकि मैं विज्ञान का छात्र रहा था, तो मेरी रुचि टेकनिकल चीजों में रही ही है। मैं 2020 से ही इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरी विशेषज्ञता का विषय वेद है। साथ ही साथ वर्तमान में computational Sanskrit Linguistics Cource भी कर रहा हूं।

सभी संस्कृत विद्यार्थियों को आवश्यक पाठ्यसामग्री प्रदान कराना चाहता हूं, जिससे विश्वविद्यालय की स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा में किसी भी प्रकार का कष्ट न होवे। यही मेरा लक्ष्य है।


BOKS.IN के बारे में


BOKS.IN यह एक शिक्षा से जुड़ी वेबसाइट है जिसकी प्रारम्भ 2025 में विद्यानन्द और कन्हैया के द्वारा की गई। यह न्यूज़ वेबसाइट पाठकों को ताजा, सही तथा भरोसेमंद खबर देने के उद्देश्य से शुरू की गई थी और यह न्यूज़ वेबसाइट पूरी तरह से निशुल्क खबर आप सभी तक पहुंचाती है। इस पर शिक्षा से जुड़ी पोस्ट जैसे :- PYQS, MCQs, Scholarship, Admit Card, Job Update प्रकाशित होती हैं।


For any Quary contact to VIDYANAND 👇🏻

Author Image

KANHAIYA LAL DEWANGAN

Co-Founder – BOKS.IN


कन्हैया लाल देवांगन का परिचय


कन्हैया लाल देवांगन मेरा नाम है। मेरी शिक्षा राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के एक सामान्य हिन्दी माध्यम के विद्यालय में हुई जिसमें बहुत से शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। 11 वीं और 12 वीं में विज्ञान का विद्यार्थी था परन्तु ईश्वर की महती कृपा व प्रदत्त प्रतिभा के कारण संस्कृत में रूचि बढ़ती गई और अन्ततोगत्वा स्नातक संस्कृत मैंने देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार से किया जहां वैज्ञानिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक शिक्षा विद्या से सिंचित किया गया जिसमें संगीत, कर्मकांड, योग जैसे विशेष विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ तथा उड़ीसा में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में गायत्री परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। परास्नातक संस्कृत, दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज महाविद्यालय में चल रही है जिसमें बहुत से आचार्यों का मार्गदर्शन सतत प्राप्त हो रहा हैं। मेरी विशेषज्ञता का विषय वेद है।


For any Quary contact to KANHAIYA 👇🏻

Author Image

MUSKAN

Writer – BOKS.IN


मुस्कान का परिचय


MUSKAN this side. I have done my schooling in Humanities. And graduated from satyawati college university of Delhi with Political Science and Sanskrit as my Discipline subjects and Now currently I am enrolled in MA in Sanskrit from University of Delhi. My specialization subject is VED


For any Quary contact to MUSKAN 👇🏻

Author Image

LAXMI KUMARI SHARMA

Editor – BOKS.IN


लक्ष्मी कुमारी शर्मा का परिचय


लक्ष्मी कुमारी शर्मा मेरा नाम है। उच्च माध्यमिक शिक्षा “कला संकाय” से उत्तीर्ण की तथा स्नातक की उपाधि दौलत राम महाविद्यालय से प्राप्त की। स्नातक अध्ययन के दौरान एनसीसी में सी.पी.एल के पद पर रहते आई.डी.सी जैसे राष्ट्रीय कैंप तथा संपादक के कार्य का अनुभव मिला। वर्तमान में परास्नातक की उपाधि भी दौलत राम महाविद्यालय से प्रचलित है। मेरी विशेषज्ञता का विषय दर्शन है।


For any Quary contact to LAXMI 👇🏻

Author Image

SACHIN KUMAR

Author – BOKS.IN


सचिन कुमार का परिचय


सचिन कुमार मेरा नाम है। मेरी शिक्षा बिहार के सीतामढ़ी जिले के लालबंदी गाँव में हिन्दी माध्यम से पूर्ण हुई है। मैंने I.SC (PCM) +2 श्री मथुरा विद्यालय से पूर्ण किया। ईश्वर तथा माता पिता के आशीर्वाद से मैंने स्नातक संस्कृत शिवाजी महाविद्यालय, दिल्ली विश्वद्यालय से पूर्ण किया। Certificate Course in Sanskrit Language की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) से पूर्ण की है। अभी वर्त्तवान में किरोड़ीमल महाविद्यालय से परास्नातक संस्कृत कर रहा हूँ। मेरी विशेषज्ञता का विषय दर्शन है।


उपलब्धियां


  • स्नातक “द्वितीय वर्ष” टॉपर
  • Certificate course in Sanskrit language -jnu
  • G20 university connect finale attend

For any Quary contact to SACHIN 👇🏻